आनंद मोहन के बीजेपी में जाने की खबरों पर बोली आरजेडी-कोई कहीं भी जाए पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता कितने गए कितने आए
बिहार के हाजीपुर में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार (30 सितंबर) को मीडिया से बातचीत में इस सवाल पर कि आनंद मोहन का बीजेपी में स्वागत हो सकता है? इस पर उन्होंने कहा था कि जो भारत के प्रधानमंत्री के मंत्र को ग्रहण करेगा और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के भाव को स्वीकार करेगा उनको भारतीय जनता पार्टी स्वीकार करेगी. इन सबके बीच आज मीडिया से बातचीत में आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई कहीं भी जाए राष्ट्रीय जनता दल को कोई फर्क नहीं पड़ता।
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि आज तक आरजेडी से कई लोग कितने दलों में गए. सब दल में लालू यादव के ही प्रोडक्ट हैं. किसी के जाने से आरजेडी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. जो नेता आरजेडी छोड़कर दूसरे दलों में गए उनकी क्या स्थिति आज है वह देख लीजिए. आरजेडी में लोकतंत्र है. सबकी बात यहां सुनी जाती है. आरजेडी में वही लोग टिकते हैं जो जनहित के लिए लड़ाई लड़ते हैं।