देशभर के 9000 सरकारी स्कूल होंगे अपग्रेड,स्टूडेंट्स को मिलेंगी ढेर सारी सुविधाएं

 देशभर के 9000 सरकारी स्कूल होंगे अपग्रेड,स्टूडेंट्स को मिलेंगी ढेर सारी सुविधाएं
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के लिए देश भर से लगभग 9,000 स्कूलों को शॉर्टलिस्ट किया है. इनमें केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भी शामिल थे, जो आवेदन करने के योग्य पाए गए थे. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जल्द ही चयनित स्कूलों के नाम जारी किए जाएंगे. पीटीआई के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि उनका मूल्यांकन छह व्यापक मापदंडों के आधार पर किया गया. Breaking News Live Big News Municipal Commissioner Iqbal Singh Chahal approves proposal to start school in Mumbai 369x246 1पाठ्यक्रम, शिक्षाशास्त्र और मूल्यांकन, पहुंच और बुनियादी ढांचा, लैंगिक समानता, प्रबंधन, निगरानी, शासन और लाभार्थी संतुष्टि आदि मानक शामिल हुए गए थे.rajasthan school reopen 2021 1632065639जल्द जारी होगी लिस्ट,योजना के लिए शाॅर्टलिस्ट किए गए 9000 स्कूलों के नामों की लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी. एमओई अधिकारियों के अनुसार लगभग 9000 स्कूलों को शॉर्टलिस्ट किया है. IMG 20220718 WA0007 2हम उनसे बहुत संतुष्ट हैं और बहुत जल्द स्कूलों के नामों के बारे में घोषणा करेंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post