नेता प्रतिपक्ष ने जातीय गणना को लेकर किया बड़ा दावा,कहा-538 करोड़ रुपए खर्च करके भी सरकार नहीं जुटा पाई सही आंकड़ा
जातिगत जनगणना की रिपोर्ट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से इस पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। जिसमें बिहार की लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने हिस्सा लिया। बीजेपी के को छोड़कर लगभग सभी पार्टियों ने जाति आधारित जनगणना और आर्थिक सर्वे के आंकड़ों पर सहमति जाहिर की। और इन आंकड़ों पर भी सहमति दिखाई। बीजेपी की तरफ से इस बैठक में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह शामिल हुए। उन्होंने जाति आधारित जनगणना के आंकड़ों पर सवाल उठाया है।
भाजपा नेता ने जाति आधारित जनगणना के आंकड़ों सहमति जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना के आंकड़ों में कुछ त्रुटियां रह गई हैं। जिन्हें सुधारने की जरूरत है। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों पर सवाल खड़े होते हैं। रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि गणना के दौरान बहुत सारे लोग छूट गए हैं। जिनके आंकड़े मौजूद नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि 538 करोड रुपए जो जाति आधारित जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण पर जो खर्च किया गया है। उसे सही आंकड़े सामने नहीं आए हैं।