महादेव सट्टा ऐप मामले में ED ने शुरू की बड़ी कारवाई,छत्तीसगढ़ में मारा छापा साथ हीं कई लोगों से चल रही है पूछताछ

 महादेव सट्टा ऐप मामले में ED ने शुरू की बड़ी कारवाई,छत्तीसगढ़ में मारा छापा साथ हीं कई लोगों से चल रही है पूछताछ
Sharing Is Caring:

ईडी की टीम दुबई में बैठे ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ शिकंजा कसने में लगी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, नेहरु नगर में दबिश दी है। इस कंपनी की फ्रेंचायजी जूस फैक्ट्री के देशभर में 14 आउटलेट संचालित हैं। शुक्रवार दोपहर से ही ईडी की टीम यहां जांच कर रही है। रेड के बाद इस फैक्ट्री के डायरेक्टर सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को ईडी ने अपने कब्जे में लिया है और ऑनलाइन सटोरिया सौरभ चंद्राकर के कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है।बता दें कि ईडी ने सौरभ चंद्राकर से जुड़े लोग और उसकी संपत्तियों की खोजबीन भी शुरु कर दी है।

juice factory 1696652210

ईडी से पता चला है कि सौरभ चंद्राकर ने नेहरु नगर सड़क-11 स्थित ओबिक फुड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोली है। सौरभ चंद्राकर जब दुबई चला गया को इस कंपनी का डायरेक्टर अपने भाई गितेश चंद्राकर को बना दिया। इसके बाद फरवरी 2022 में गितेश ने कंपनी छोड़ दी थी। तब उसने सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को डायरेक्टर बना दिया था। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई चले गए। जहां से महादेव ऐप से ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार शुरु कर दिया। जब उसका यह कारोबार चल पड़ा तो अपने भाई गितेश चंद्राकर को भी दुबई बुला लिया। जानकारी मिली है कि ओबिट फुड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फ्रेंचायजी जूस फैक्ट्री के आउटलेट 14 स्थानों में खोले गए। जूस फैक्ट्री को ये पार्टनरशिप में संचालित करने लगा। इसी आधार पर ईडी की टीम पहुंची है। गौरतलब है कि महादेव सट्टा ऐप को लेकर ED लगातार छापेमारी कर रही है। इससे पहले एजेंसी ने मुंबई में 5 जगहों पर छापे मारे थे। ईडी ने बताया कि महादेव ऐप का पैसा फिल्मों में भी लगा है। इससे पहले कुरैशी फिल्म प्रोडक्शन हाउस में भी रेड पड़ी है। इस मामले में अभी रणबीर समेत 10 से ज्यादा एक्टर-एक्ट्रेस को नोटिस भेजा गया है और अब भिलाई में जूस फेक्ट्री पर छापा मारा गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post