बिहार के बक्सर से आज शुरू हुआ मायावती को पीएम बनाने का संकल्प,बीएसपी के कार्यकर्ताओं में दिखा उमंग

 बिहार के बक्सर से आज शुरू हुआ मायावती को पीएम बनाने का संकल्प,बीएसपी के कार्यकर्ताओं में दिखा उमंग
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए अपनी जमीन तलाशने को लेकर पूरे जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसी कड़ी में सोमवार (09 अक्टूबर) को बक्सर के किला मैदान में बहुजन समाज पार्टी के नायक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बहुजन समाज की प्रमुख मायावती को पीएम बनाने का संकल्प भी लिया गया.कार्यक्रम में पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने शिरकत की. किला मैदान में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और लोग जुटे. अनिल कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन के जरिए कहा कि बहुजन समाज के नायक कांशीराम के अधूरे सपने को पूरा करने का एक ही रास्ता है और वो ये है कि बहन मायावती को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया जाए।

IMG 20231009 WA0037

इस दौरान अनिल कुमार ने सभा में मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं के साथ संकल्प लिया कि हम बहुजन समाज के लोग आगे बढ़कर बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेंगे क्योंकि कांशीराम ने कहा था कि हम बहुजनों को सम्मान और बाबा साहब का संविधान पूरी तरह से तब तक लागू नहीं होगा जब तक की हमें राजनीतिक ताकत नहीं मिलेगी. ये ताकत हमें बहन मायावती को पीएम की कुर्सी तक पहुंचाने के बाद ही मिलेगी.कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अनिल कुमार ने इंडिया गठबंधन और एनडीए को नागनाथ एवं सांपनाथ की संज्ञा दी. तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों की सरकार में बहुजन समाज के लोगों को दबाने, डराने और धमकाने का कार्य किया गया है. साथ ही अनिल कुमार ने जातीय गणना को लेकर जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात की।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post