1 अप्रैल से UPI से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा,2000 से ज्यादा किए ट्रांसफर तो लगेगा चार्ज

 1 अप्रैल से UPI से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा,2000 से ज्यादा किए ट्रांसफर तो लगेगा चार्ज
Sharing Is Caring:

अगर आप ऑनलाइन लेनदेन के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. 1 अप्रैल से Gpay, Phonepe, Paytm आदि ऐप से पेमेंट करने पर चार्ज देना पड़ सकता है. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने एक सर्कुल जारी किया है. इसके तहत यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के जरिए मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर फीस लगाने का सुझाव दिया गया है.upi 93695550 इसका मतलब है कि अगले महीने से मर्चेंट यानी व्यापारियों के साथ की जाने वाली लेनदेन पर आपको जेब ढीली करनी पड़ सकती है.NPCI ने मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर ‘प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट’ फीस लगाने का सुझाव दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार यूपीआई पेमेंट सिस्टम की गवर्निंग बॉडी 2,000 रुपए से ज्यादा की यूपीआई पेमेंट पर PPI फीस लगाने पर विचार कर रही है. ऐसा होने पर लेनदेन की रकम के 1.1 फीसदी पर इंटरचेंज लगेगा।picइंटरचेज फीस से लेनदेन की प्रोसेसिंग आदि का लागत वसूलने में मदद मिलेगी. हालांकि, इससे पेमेंट करना महंगा हो जाएगा. यूपीआई पेमेंट से जुड़ा नया नियम 1 अप्रैल से लागू होगा. एनपीसीआई ने इंडस्ट्री और सेक्टर के हिसाब से अलग-अलग सरचार्ज रेट तय किया है. एग्रीकल्चर और टेलीकॉम सेक्टर के लिए सरचार्ज की दर कम रहने का अनुमान है.IMG 20220718 WA0007 2 रिपोर्ट्स के मुताबिक, 70 फीसदी से यूपीआई पेमेंट 2,000 रुपए से ज्यादा की होती है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post