लोकसभा में विपक्ष ने लहराए पोस्टर,राज्यसभा में भी भारी हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

 लोकसभा में विपक्ष ने लहराए पोस्टर,राज्यसभा में भी भारी हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
Sharing Is Caring:

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में 11 दिनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. आज 12वां दिन है और 12वें दिन भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं. राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर एकजुट विपक्ष सरकार पर हमलावर है, स्पीकर के फैसले पर सवाल उठा रहा है. राज्यसभा में विपक्षी दल अडानी मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं. बैठक पर बैठक के बाद भी दोनों सदनों में जारी गतिरोध दूर नहीं हो सके हैं.parliament p 1वही बता दें कि राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच करीब पांच मिनट तक सदन की कार्यवाही चली. विपक्ष की नारेबाजी के बीच सदन पटल पर कई रिपोर्ट्स रखी गईं. इसके बाद सभापति ने नियम 267 के तहत आठ नोटिस मिलने की जानकारी दी और सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.parliament p 2वही दूसरी ओर बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि भ्रष्टाचारी वे खुद हैं. देश को लूटने वालों को लेकर वे कुछ नहीं बोल रहे, उनके खिलाफ जांच नहीं हो रही. IMG 20220718 WA0007 2जेपीसी के लिए वे तैयार नहीं तो भ्रष्टाचारियों के साथ वे मिले हैं या हम? खड़गे ने कहा कि पीएम का धर्म तो बस दूसरों का अपमान करना है

Comments
Sharing Is Caring:

Related post