चिराग के हाजीपुर वाले बयान पर पशुपति पारस ने किया पलटवार,कहा-हम भी जमुई से किसी परिवार के सदस्य को लड़ाएंगे चुनाव
बिहार में हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर एक बार फिर चाचा और भतीजे में ठन गई है. चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि वो हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे, चिराग को जो करना है कर ले. दरअसल, केंद्रीय मंत्री पारस एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हाजीपुर पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया है कि अगर आपके भतीजे चिराग अपनी मां को हाजीपुर से चुनाव लड़ाएंगे तो…, इसके जवाब में पशुपति पारस ने कहा कि अगर चिराग अपनी मां को हाजीपुर से चुनाव लड़ाएगा तो हम भी चिराग पासवान के जमुई से किसी परिवार के सदस्य (बहन और मां) को चुनाव लड़ा देंगे।
उन्होंने कहा कि चिराग पासवान 40 सीटों पर चुनाव लड़े क्या दिक्कत है. पारस ने कहा कि चिराग पासवान NDA में है. एनडीए का जो फैसला होगा वह मानना होगा. नहीं तो वे 40 सीटों पर लड़े. पशुपति पारस ने कहा कि हम एनडीए गठबंधन के स्थायी सदस्य हैं. विश्ववासी सहयोगी है. दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे और अपने भतीजे को लेकर पारस ने कहा कि कोई आकर हुलुक बुलुक करता है. कल वह NDA में रहेगा कि नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है. उन्होंने एक बार फिर दावा करते हुए कहा कि हाजीपुर हमारी धरती है, चुनाव हाजीपुर से ही लड़ेंगे, चिराग को जितनी ताकत आजमाइश करनी है कर ले।