वापस मिलेंगे सहारा चिटफंड में फंसे पैसे,सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज किए 5000 करोड़,HC की निगरानी में वापस होगा पैसा

 वापस मिलेंगे सहारा चिटफंड में फंसे पैसे,सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज किए 5000 करोड़,HC की निगरानी में वापस होगा पैसा
Sharing Is Caring:

सहारा की चिट फंड योजनाओं में पैसे फंसा चुके लोगों को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सेबी-सहारा फंड से 5 हज़ार करोड़ रुपए इन निवेशकों के लिए जारी करने की केंद्र सरकार को अनुमति दे दी है। निवेशकों से धोखाधड़ी के एक दूसरे मामले में 2012 में बने इस फंड में लगभग 24 हज़ार करोड़ रुपए जमा हैं।दरअसल केंद्र सरकार नेसुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें सरकार ने कहा था कि कई चिट फंड कंपनियों और सहारा क्रेडिट फर्मों में निवेश करने वाले जमाकर्ताओं को उनका पैसा वापस लौटाया जाए।वही बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से याचिका स्वीकार होने के बाद अब केंद्र सरकार 24000 करोड़ के कुल फंड में से निवेशकों को 5000 करोड़ का आवंटन कर सकेगी। prime minister narendra modi 1580803123इस रकम से 1.1 करोड़ निवेशकों के पैसों का भुगतान किया जा सकेगा।वही आपको बतातें चले कि न्यायमूर्ति एमआर शाह और न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार की पीठ ने ,IMG 20220718 WA0007 2कहा कि सहारा समूह की सहकारी समितियों द्वारा ठगे गए जमाकर्ताओं को उनका पैसा वापस किया जाए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post