छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी के अंदर लिस्ट आते हीं शुरू हुई हंगामा,कई नेताओं ने जताई नराजगी

 छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी के अंदर लिस्ट आते हीं शुरू हुई हंगामा,कई नेताओं ने जताई नराजगी
Sharing Is Caring:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी तक अपने 64 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इसमें बीजेपी ने जशपुर सीट से जिस उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है उसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। वे इस सीट से पार्टी उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। जशपुर सीट से वर्तमान में कांग्रेस के विनय कुमार भगत विधायक हैं। इस सीट पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। बीजेपी ने जशपुर सीट (अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित) से जशपुर जिला पंचायत की महिला सदस्य रायमुनी भगत को मैदान में उतारा है।

IMG 20231016 WA0016

उनकी उम्मीदवारी से नाखुश बीजेपी कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री एवं पांच बार के पूर्व विधायक गणेश राम भगत के समर्थक शनिवार को तीन बसों में सवार होकर रायपुर पहुंचे और पार्टी के राज्य कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए।जशपुर से के एक बीजेपी प्रदर्शनकारी राकेश गुप्ता ने रविवार को विरोध स्थल पर बताया, ‘‘हमें दुख है कि गणेश राम भगत जैसे वरिष्ठ नेता को नजरअंदाज किया जा रहा है। वह आदिवासियों के हित में उत्तरी छत्तीसगढ़ के जशपुर में धर्मांतरण और गोहत्या के खिलाफ आंदोलन में सबसे आगे रहे हैं, लेकिन रायमुनि भगत ने कुछ नहीं किया।” उन्होंने दावा किया कि उराव, नगेशिया और पहाड़ी कोरवा आदिवासी समूहों ने भी रायमुनी भगत की उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई है।छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों वोटिंग होगी। पहले चरण में 7 नवंबर जबकि दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में लौटी थी। तब बीजेपी को 15 सीटें मिली थीं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post