सीएम गहलोत पर जमकर बरसे जेपी नड्डा,कहा-भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से अब मिलेगी लोगों को छुटकारा

 सीएम गहलोत पर जमकर बरसे जेपी नड्डा,कहा-भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से अब मिलेगी लोगों को छुटकारा
Sharing Is Caring:

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया। ऐसे समय में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य के कोटो शहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां जेपी नड्डा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार और सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा और उनपर राज्य के लोगों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोटा में कहा कि राजस्थान के लोगों ने मन बना लिया है, वह अब बदलाव चाहते हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से छुटकारा पाने और भाजपा को सत्ता में लाने का संकल्प ले लिया है।

IMG 20231018 WA0039

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के कारण राज्य की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।राजस्थान में दुष्कर्म के मामलों पर भी जेपी नड्डा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध, किसानों और युवाओं के साथ विश्वासघात बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में हर दिन महिलाओं के खिलाफ 17 रेप के मामले सामने आए हैं। वहीं, 15 हजार से ज्यादा नाबालिगों के रेप के मामले सामने आए हैं। नड्डा ने कहा कि क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान नंबर वन है।चुनाव आयोग ने राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान में सभी विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 25 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव के परिणाम को अन्य 4 राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम) के साथ 3 दिसंबर को घोषित कर दिया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post