पटना के गांधी मैदान में दो नवंबर को ‘भाजपा हटाओ,देश बचाओ’ रैली में गरजेंगे सीएम नीतीश,महागठबंधन के कई बड़े नेता भी होंगे शामिल

 पटना के गांधी मैदान में दो नवंबर को ‘भाजपा हटाओ,देश बचाओ’ रैली में गरजेंगे सीएम नीतीश,महागठबंधन के कई बड़े नेता भी होंगे शामिल
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव का जैसे-जैसे वक्त नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बीजेपी को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही है. बयानबाजी तो हो ही रही है इसके साथ ही अब रैली की भी तैयारी है. बीजेपी को केंद्र की सत्ता से कैसे बाहर किया जाए इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है. ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ रैली के तहत एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरजने के लिए तैयार हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी इस रैली में शामिल हो सकते हैं.दरअसल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की ओर से दो नवंबर को पटना के गांधी मैदान में ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ रैली होने जा रही है. इसमें जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

IMG 20231019 WA0013

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित करने की अपनी सहमति दे दी है. रैली में भाग लेने के लिए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को भी आमंत्रित किया गया है.इस पूरे मामले में भाकपा के बिहार प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और रैली में आने की सहमति दी है. उन्होंने कहा कि रैली में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, आरजेडी के राज्य अध्यक्ष जगदानंद सिंह, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रसाद कुशवाहा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है.रामनरेश पांडेय ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान सहित कई वरीय नेता रैली को संबोधित करेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की जन विरोधी बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए रैली आयोजित की जा रही है. रैली की तैयारी पूरे राज्य में जोर शोर से चल ही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post