आजम खान की सजा से नाराज हैं शिवपाल यादव,अखिलेश से लेकर पार्टी के सभी नेताओं ने जाहिर किया अपनी नाराजगी

 आजम खान की सजा से नाराज हैं शिवपाल यादव,अखिलेश से लेकर पार्टी के सभी नेताओं ने जाहिर किया अपनी नाराजगी
Sharing Is Caring:

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान, पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल की सजा सुनाई है. अदालत के फैसले से समाजवादी पार्टी को गहरा झटका लगा है. आजम खान सपा के कद्दावर मुस्लिम नेता हैं. अखिलेश यादव के बाद अब चाचा शिवपाल सिंह यादव का दर्द छलका है. उन्होंने शायरी में आजम परिवार की सजा का शोक मनाया. बता दें कि फैसला सुनाए जाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि आजम खान को मुसलमान होने की सजा मिली है. उनके खिलाफ साजिश और षड़यंत्र रचा गया. पिछले महीने आजम खान के घर आयकर विभाग की कार्रवाई पर भी सपा ने एकजुटता का परिचय दिया था.सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने शायरी के जरिए दर्द बयान किया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट लिखा, “आफताब छुप गया तो क्या गम, सुबह नव जरूर आएगी।

IMG 20231019 WA0027

शर्त बस यही कि वक्त का थोड़ा इंतजार कीजिए.” वहीं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में उन्नाव दौरे पर आए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आयकर विभाग की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार में बदले बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है. आजम खान देश के बड़े और वरिष्ठ नेता हैं. उनके परिवार को जान बूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है. बुधवार को 2019 के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम को दोषी मानते हुए सात साल की सजा सुनाई. पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला 2019 का है. बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमे में आजम खान और पत्नी तंजीन फातिमा को भी आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी थी. बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने फैसला सुनाया. सुनवाई के दौरान सपा नेता आजम खान, बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फातिमा अदालत में मौजूद थे. बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना भी फैसला सुनने के लिए हाजिर थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post