लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे शरद पवार,दशहरा के बाद उद्धव ठाकरे से करेंगे सीट शेयरिंग पर चर्चा

 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे शरद पवार,दशहरा के बाद उद्धव ठाकरे से करेंगे सीट शेयरिंग पर चर्चा
Sharing Is Caring:

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में एनसीपी शरद पवार गुट ने अपनी कवायद तेज कर दी है. अजित पवार और उनके साथ के नेताओं के जाने के बाद पार्टी की जमीनी स्थिति कैसी है, इसको लेकर इस बैठक में विचार-विमर्श का दौर चला. दो दिवसीय समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने महाराष्ट्र की कुल 15 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा की. साथ ही कौन-कौन लोग टिकट के इच्छुक हैं, इन विषयों को लेकर भी चर्चा की गई.बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया कि इन दो दिनों में पवार साहब की अध्यक्षता में महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों को लेकर बहुत ही गंभीर मंथन किया गया. इस दौरान 15 लोकसभा क्षेत्र से आए हुए सभी नेताओं और पदाधिकारियों ने भी अपने अपने क्षेत्रों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की जमीनी पकड़ को लेकर अपनी-अपनी बातें रखीं।

IMG 20231020 WA0027

अजित पवार गुट के नेता के संपर्क में होने का दावाइस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने दावा किया है कि एनसीपी अजित पवार गुट के कई विधायक उनसे संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि उन विधायकों से रोज उनकी बातचीत होती है. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर महाविकास आघाड़ी के घटक दलों के बीच अभी कोई चर्चा नहीं हुई है.उन्होंने कहा कि अभी पार्टी के नेताओं के साथ बैठकों का दौर जारी है. दूसरी ओर उद्धव ठाकरे भी लोकसभा सीटों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे है. दशहरा के बाद महाविकास आघाड़ी के घटक दलों के बीच बैठक होगी, उसमें सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की जाएगी.जयंत पाटिल ने बताया कि 3-4 अन्य लोकसभा सीटों को लेकर समीक्षा बैठक होना अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जब शरद पवार वक्त देंगे, तब उन सीटों पर चर्चा की जाएगी.इस दौरान यशवंतराव चव्हाण को लेकर भी सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यशवंतराव जी ने कभी भी बीजेपी के साथ जाने का विचार नहीं किया. यशवंतराव चव्हाण का पोस्टर उन लोगों यानी अजित पवार गुट को लगाने की जरूरत क्यों पड़ी, ये सवाल उन्हीं लोगों से पूछा जाना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post