मिशन गगनयान का पहला ट्रायल आज हुआ सफल,ISRO को मिली बड़ी सफलता

 मिशन गगनयान का पहला ट्रायल आज हुआ सफल,ISRO को मिली बड़ी सफलता
Sharing Is Caring:

इसरो ने आखिरकार गगनयान का पहला ट्रायल लॉन्च कर दिया है. तकनीकी खराबी के चलते पहले इसे टालना पड़ा था. खराबी को दूर किया गया और इसरो ने आज ही इसका ट्रायल लॉन्च कर दिया. 10 किलोमीटर के इस टेस्ट उड़ान से यह सुनिश्चित करने की कोशिश है कि किसी गंभीर परिस्थिति में संभावित रूप से भेजे जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स को वापस धरती पर कैसे लाया जाएगा।गगनयान मिशन पर इसरो को बड़ी कामयाबी मिली है।

IMG 20231021 WA0008

स्पेस एजेंसी ने यान का पहला ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इसरो चीफ एस सोमनाथ ने इसके लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी. टीवी-डी1 बूस्टर की मदद से इसकी लॉन्चिंग की गई थी. श्रीहरिकोटा से उड़ान भर यान ने बंगाली की खाड़ी में लैंडिंग की. भारत का गगनयान मिशन 2025 के लिए तैयार किया जा रहा है।

Comments
Sharing Is Caring: