IGI एयरपोर्ट क्षेत्र में यात्रियों का सफ़र आसान बनाने के लिए बनाए गए दो नए फ्लाईओवर,एयरपोर्ट पहुंचना अब होगा और भी आसान
दिल्ली अपने जाम के लिए दुनियाभर में बदनाम है। कई बार तो जाम ऐसा लगता है कि चंद मिनटों का रास्ता तय करने के लिए आपको कई घंटे लगते हैं। दिल्ली में जाम के लिए कई इलाके कुख्यात हैं। इसी में से एक इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली सड़क भी है। यह इलाका भी अपने भीषण जाम के लिए जाना जाता है। अब इसे जाममुक्त बनाए के लिए पहल की जा रही है। जानकारी के अनुसार, IGI एयरपोर्ट क्षेत्र में यात्रियों का सफ़र आसान बनाने के लिए दो नए फ्लाईओवर बनाए गए हैं।इन दो नए फ्लाईओवर के बनाए जाने से यात्रियों को अब दो लाल बत्तियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन संभालने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इन दोनों फ्लाईओवर को बुधवार को खोलने का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि इन फ्लाईओवर के शुरू होने से एयरपोर्ट के टी-1 से टी-3 के बीच भी ट्रैफिक बिना किसी दिक्कत के संचालित होगा। इससे समय की भी बचत होगी। जानकारी के अनुसार, पहला फ्लाईओवर एरोसिटी के अंदाज होटल के पास से शुरू होकर स्पाइनल रोड तक है। यह लगभग 800 मीटर लंबा है।
पहले यहां से गुजरने वाले यात्रियों को दो लालबत्तियों से जाना पड़ता था, लेकिन अब इस फ्लाईओवर से लोगों को इन दो लालबत्तियों से राहत मिलेगी। इस फ्लाईओवर को एरोसिटी फ्लाईओवर नाम दिया गया है। वहीं दूसरा फ्लाईओवर पैरेलल एक्सेस रोड है, जोकि लगभग 600 मीटर लंबा है। यह एयरपोर्ट के कार्गो सेंटर को एनएच-8 से जोड़ेगा। इस फ्लाईओवर से कार्गो सेंटर जाने वाले भारी वाहन आसानी से आ-जा सकेंगे।वहीं इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा दिया। सीएम केजरीवाल ने सराय काले खां में नए तीन-लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया, जो आईटीओ से आश्रम की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए सिग्नल-मुक्त आवाजाही की सुविधा प्रदान करता है। इससे मध्य, पूर्वी और दक्षिण पश्चिम दिल्ली के बीच आवाजाही सुगम और बेहतर होगी।