राहुल गांधी के खिलाफ ललित मोदी जाएंगे UK कोर्ट,बोले-आपके पास विदेशी संपत्ति,मेरे पास है सबूत

 राहुल गांधी के खिलाफ ललित मोदी जाएंगे UK कोर्ट,बोले-आपके पास विदेशी संपत्ति,मेरे पास है सबूत
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार भगोड़े ललित मोदी पर हमलावर रहे हैं. वह उन्हें भगोड़ा बताते रहे हैं और केंद्र सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं. अब ललित मोदी ने राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वह राहुल के खिलाफ ब्रिटिश कोर्ट जाएंगे. मनी लॉन्ड्रिंग केस में ललित मोदी को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है लेकिन अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह दोषी करार नहीं दिए गए और देश के सामान्य नागरिक हैं.वही बता दें कि राहुल गांधी ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान पर सूरत कोर्ट से दोषी करार दिए गए थे, rahul gandhi delhi policeऔर इसलिए उन्होंने संसद की सदस्यता गंवा दी. ललित मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा उन्हें भगोड़ा बोले जाने पर सवाल उठाया और कहा कि वह क्यों और कैसे भगोड़े हैं? राहुल को उन्होंने “पप्पू” बताया और पूछा कि आखिर वह कब दोषी करार दिए गए? thumbउन्होंने कहा कि एक और अन्य विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए और कुछ नहीं है, या तो उनके पास जानकारी गलत है या वे बदले की भावना से बोलते हैं.वही आपको बतातें चले कि इधर ललित मोदी ने ट्वीट में कहा कि वह कम से कम राहुल गांधी के खिलाफ ब्रिटिश कोर्ट जाएंगे. IMG 20220718 WA0007 2राहुल गांधी को ठोस सबूत के साथ आने की चुनौती दी और कहा कि वह उन्हें को खुद मूर्ख बनते देखने के लिए उत्सुक हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post