इस साल खूब पड़ने वाली है ठंड,आज से शुरू होगा पछुवा हवा के साथ कंपकपाने वाली ठंड

 इस साल खूब पड़ने वाली है ठंड,आज से शुरू होगा पछुवा हवा के साथ कंपकपाने वाली ठंड
Sharing Is Caring:

बिहार में शुक्रवार (27 अक्टूबर) से मौसम में बदलाव होने के संकेत दिख रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 17 अक्टूबर से दक्षिण पश्चिम मॉनसून की समाप्ति हो चुकी थी और 18 अक्टूबर से बहुत हल्की ठंड का एहसास होने लगा था. हालांकि 22 अक्टूबर से राज्य के मौसम में थोड़ा बदलाव दिखा था. बीच में राज्य के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई थी और ठंड में बढ़ोतरी हो गई थी. कई जिलों में 16 से 17 डिग्री के बीच न्यूनतम आ गया था. अभी प्रदेश के लगभग जिलों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड लगनी शुरू हो गई है तो वहीं दिन में धूप निकल रही है.राज्य में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.1 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है।

IMG 20231027 WA0003

इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम शुष्क बने रहने का पूर्वानुमान है. सुबह के समय राज्य के अधिकांश स्थानों में धुंध छाए रहने की संभावना है. खासकर हिमालय की तलहटी वाले क्षेत्र जैसे पश्चिमी चंपारण और सीतामढ़ी में हल्के स्तर का कुहासा छाए रहने की संभावना है.रात्रि के समय हल्की ठंड महसूस होगी तो दिन में मौसम अनुकूल रहने का पूर्वानुमान है. 30 अक्टूबर तक राज्य में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री होने का रहने का पूर्वानुमान है. गुरुवार को कैमूर में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान मोतिहारी में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.राजधानी पटना के तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान पटना में 19.5 डिग्री रहा. 30 अक्टूबर तक राज्य के मौसम में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. नवंबर महीने से ठंड में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post