निफ्टी फिर बढ़ा 19000 की तरफ,स्टॉक मार्केट में छह दिन बाद दिखा रौनक

 निफ्टी फिर बढ़ा 19000 की तरफ,स्टॉक मार्केट में छह दिन बाद दिखा रौनक
Sharing Is Caring:

लगातार छह दिनों से लाल निशान में बंद हो रहे घरेलू स्टॉक मार्केट (Stock Market) ने आखिरकार सप्ताह के आखिरी सत्र में स्माइल के साथ ओपनिंग की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को मार्केट ओपनिंग के समय यानी 9 बजकर 15 मिनट पर 340 प्वॉइंट की उछाल के साथ 63488 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी भी 90 अंक चढ़कर 18947 के लेवल पर ट्रेडिंग करता दिखा।मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, पावर और रियल्टी में बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

IMG 20231027 WA0005

निफ्टी पर इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एसबीआई सबसे ज्यादा मजबूत दिखे।शेयर मार्केट ने आज प्री-ओपनिंग में ही पॉजिटिव शुरुआत के संकेत दे दिए थे। सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 355.60 प्वॉइंट्स की बढ़त के साथ 63503.75 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 44 अंक की बढ़त के साथ 18901.60 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इंटरनेशनल मार्केट में आज मिले-जुले संकेत देखने को मिले। एशियाई मार्केट में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। हालांकि अमेरिकी मार्केट में गिरावट देखने को मिला।बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स बीते सत्र यानी गुरुवार को 900.91 अंक या 1.41 प्रतिशत गिरकर 63,148.15 के लेवल पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 264.90 अंक या 1.39 प्रतिशत गिरकर 18, 857. 25 अंक पर बंद हुआ था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post