कल पटना में जीतनराम मांझी लगाएंगे ‘बिहारी शिक्षक अभ्यर्थी अदालत’,नीतीश-तेजस्वी से नाराज बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थी होंगे शामिल

 कल पटना में जीतनराम मांझी लगाएंगे ‘बिहारी शिक्षक अभ्यर्थी अदालत’,नीतीश-तेजस्वी से नाराज बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थी होंगे शामिल
Sharing Is Caring:

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस दिन (2 नवंबर 2023) सीएम नीतीश पटना के गांधी मैदान में नव नियुक्त नव नियुक्त शिक्षकों को भर्ती पत्र देंगे, उसी दिन वो अपने आवास पर अदालत लगाएंगे। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर घोषणा की कि वह शिक्षक पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अदालत का आयोजन करेंगे, जो भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायत कर रहे हैं।

IMG 20231101 WA0016

मांझी ने जून में सत्तारूढ़ महागठबंधन छोड़ दिया था, जब उनके पुत्र संतोष सुमन ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को जद (यू) में विलय करने या छोड़ने के अल्टीमेटम पर अपना मंत्री पद छोड़ दिया था।मांझी ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि नियुक्ति पत्र बांटने के नीतीश कुमार सरकार के फैसले के विरोध में बृहस्पतिवार को उनके आवास पर ‘बिहारी शिक्षक अभ्यर्थी अदालत’ का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि मांझी अब भाजपा के नेतृत्व वाले NDA में लौट आए हैं। उससे एक साल पहले उन्होंने नीतीश के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए एनडीए छोड़ा था। उधर बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया लाल श्रीवास्तव का कहना है कि चयन प्रक्रिया के पहले चरण में 1.20 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती के साथ इतिहास रचा गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post