भारत-बांग्लादेश के बीच तीन विकास परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ,भारत की तारीफ में पीएम शेख हसीना ने कही कई बड़ी बातें

 भारत-बांग्लादेश के बीच तीन विकास परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ,भारत की तारीफ में पीएम शेख हसीना ने कही कई बड़ी बातें
Sharing Is Caring:

भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया. आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त रूप से तीन विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. ये परियोजनाएं भारत की सहायता से लागू की जा रही हैं, जिनसे संचार और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास होगा।इन तीन परियोजनाओं में अखौरा- अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक, खुलना – मोंगला पोर्ट रेल लाइन और बांग्लादेश के रामपाल में मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट – II शामिल हैं. इससे न केवल भारत अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश को कारोबार में आगे बढ़ाने में मदद करेगा बल्कि उसकी ऊर्जा जरूरतों को भी पूरा करने में मददगार साबित होगा. शुरू की गई इन तीन परियोजनाओं से क्षेत्र में संचार और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

IMG 20231101 WA0043

इस दौरान बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का संयुक्त उद्घाटन भारत और बांग्लादेश के बीच मित्रता और सहयोग को दर्शाते हैं. इसके साथ ही शेख हसीना ने कहा कि जी 20 के दौरान जब वो भारत आई थी तो भारत में उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ था इसके वो पीएम मोदी को धन्यवाद देती हैं.इसके साथ ही शेख हसीना ने कहा अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक परियोजना भारत सरकार के सहयोग से शुरू की गई है. भारत ने बांग्लादेश को 392.52 करोड़ रुपये की मदद दी है. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में 6.78 किमी दोहरी गेज रेल लाइन और त्रिपुरा में 5.46 किमी के साथ रेल लिंक की लंबाई 12.24 किमी है.खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि ये भारत की रियायती लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत लागू की गई है, जिसकी लागत 388.92 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. इसमें मोंगला बंदरगाह और खुलना में मौजूदा रेल नेटवर्क के बीच करीब 65 किमी ब्रॉड गेज रेल मार्ग का निर्माण शामिल है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post