नीतीश कैबिनेट में आज 35 एजेंडों पर लगी मुहर,राज्यकर्मियों के साथ पेंशनधारियों को मिला दिवाली का तोहफा

 नीतीश कैबिनेट में आज 35 एजेंडों पर लगी मुहर,राज्यकर्मियों के साथ पेंशनधारियों को मिला दिवाली का तोहफा
Sharing Is Caring:

नीतीश सरकार ने राज्यकर्मियों के साथ पेंशनधारी कर्मचारियों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है।डीए में चार प्रतिशत की वृद्धि की गई है. वहीं, इस बैठक में सरकार ने किसानों के लिए हर खेत को जल देने के लिए 2,190 करोड़ रुपये स्वीकृति दी है. सीएम कृषि विद्युत योजना के दूसरे फेज के लिए राशि स्वीकृत की गई है. किसानों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन मिलेगा।नीतीश मंत्रिमंडल की शुक्रवार को बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए. इस बैठक में कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी।इसके अलावा शहर से दूर गांवों में इमरजेंसी सेवा की शुरुआत की जा रही है. 112 नंबर पर कॉल कर आकस्मिक सेवा का लाभ अब मिलेगा।

IMG 20231103 WA0038

पुलिस, एंबुलेंस और अगलगी की घटना की जानकारी इस इंटीग्रेटेड सर्विस में मिलेगी. इसको लेकर सरकार 766 करोड़ 31 लाख रुपये सरकार खर्च करेगी. साथ ही बिहार में चालक भर्ती की नियमावली बदलाव किया गया है. राज्य में हर विभाग में वाहन चालक की बहाली अब तकनीकी चयन आयोग करेगा. वाहन चालक भर्ती एवं सेवाशर्त संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है।वहीं, जल संसाधन विभाग के 9 एजेंडों पर मुहर लगी. इसके साथ ही पं. चंपारण के लौरिया डिस्टलरी के कर्मियों के बकाया देने की स्वीकृति दी गई है. वहीं, आज की कैबिनेट बैठक में सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र बख्तियारपुर को लेकर भी एक अहम फैसले पर बैठक में स्वीकृति दी गई. इसके तहत पटना जिला के बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा चैनल के दाएं तट पर सीढ़ी घाट के निकट पक्का सुरक्षात्मक कार्य एवं कटाव निरोधक कार्य के लिए छप्पन करोड छह लाख रुपये के प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post