पीएम मोदी ने आज किया बड़ा ऐलान,पांच साल तक लगातार और मिलेगा गरीबों को मुफ्त में राशन

 पीएम मोदी ने आज किया बड़ा ऐलान,पांच साल तक लगातार और मिलेगा गरीबों को मुफ्त में राशन
Sharing Is Caring:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर प्रचार अंतिम दौर में चल रहा है। राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर है। पीएम मोदी ने यहां के मंच से एक बड़ा ऐलान भी किया। पीएम मोदी ने दुर्ग में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मुफ्त में गरीबों को मिलने वाला राशन की योजना पांच साल के लिए और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने तय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन वाली योजना को बीजेपी सरकार अब अगले 5 साल के लिए और बढ़ायेगी। इसके साथ ही इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दो दिन पहले ही बहुत बड़ी रेड पड़ी। इस रेड में मालूम चला कि कांग्रेस के नेता लूट के पैसे से अपना घर भर रहे हैं।

IMG 20231104 WA0042

पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ा है। यहां की सरकार ने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्ग में रविशंकर स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता भ्रष्टाचार करना, अपने नेताओं के चहेतों को नौकरियां बांटना और आपको नौकरी से बाहर करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपके बच्चों को बाहर कर दिया। PSC घोटाले में कांग्रेस ने यही तो किया। आप यहां सरकारी दफ्तरों में जाते हैं, तो एक ही बात बोलते हैं – 30 टका कक्का, आपका काम पक्का। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके का खेल पक्का है।उन्होंने कहा कि ये लोग मोदी को दिन-रात गालियां देते हैं। लेकिन यहां के मुख्यमंत्री अब देश के सुरक्षा बलों और जांच एजेंसियों को भी गाली देने लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के अपने भाइयों-बहनों से कहूंगा कि ये मोदी है, गालियों से डरता नहीं है। भ्रष्टाचारियों का हिसाब करने के लिए ही तो आपने मोदी को दिल्ली भेजा है। जिन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीब को लूटा है, उस पर कार्रवाई होकर रहेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post