बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में 4 अप्रैल को भाजपा महासचिवों की होगी अहम बैठक
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी महासचिवों की बैठक 4 अप्रैल को होने जा रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. बैठक में कर्नाटक चुनाव समेत अन्य सांगठनिक मुद्दों को चर्चा की जाएगी।वही बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को राष्ट्रीय महासचिवों के साथ एक बैठक की और इस दौरान उन्होंने त्रिपुरा सहित पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनावों और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। त्रिपुरा में मतदान हो चुका है, जबकि मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार को मतदान होना है। बैठक में पार्टी महासचिव अरुण सिंह, दुष्यंत कुमार गौतम, डी पुरंदेश्वरी, सी टी रवि, तरुण चुग, दिलीप सैकिया, विनोद तावड़े, सुनील बंसल और राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष ने हिस्सा लिया।वही आपकों बतातें चले कि इधर नड्डा के कार्यालय की ओर से एक ट्वीट में कहा गया, आज नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की व उनका मार्गदर्शन किया।” बैठक के बारे में पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें लोकसभा प्रवास कार्यक्रम की समीक्षा की गई और चुनावी राज्यों के संबंध में जानकारी दी गई। सूत्रों के अनुसार, बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों और जी-20 की बैठकों के बारे में भाजपा द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों की तैयारियों का भी जायजा लिया गया।