आज से मौसम ने बदली अपनी रुख,अब खूब पड़ने वाली है ठंड

 आज से मौसम ने बदली अपनी रुख,अब खूब पड़ने वाली है ठंड
Sharing Is Caring:

बिहार की राजधानी पटना के लोगों को शुक्रवार की भोर में जबरदस्त सिहरन का अहसास हुआ। पहले ये सिहरन गांवों तक ही सीमित थी, लेकिन अब ये शहरों का रुख कर चुकी है। पूरे बिहार में पारे ने लुढ़कना शुरू कर दिया है, रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है। पटना से पूर्णिया, मुजफ्फफरपुर, कटिहार, सीतामढ़ी तक ठंड ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। कई जिलों में सुबह में धुंध छाई रही, वहीं कुछ जिलों में हल्का कोहरा भी देखा गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन में पारा अभी और लुढ़कने के ही आसार हैं।बिहार के मौसम को लेकर भी ताजा अपडेट जारी किया गया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राकेश कुमार के मुताबिक ‘पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम शुष्क रहा। राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान सीतामढ़ी के पुपरी में 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

IMG 20231110 WA0001

राज्य में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा पूर्णिया में दर्ज हुआ। राज्य में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किमी ऊपर तक जारी है। अगले 24 घंटों में बिहार का मौसम शुष्क रहेगा और अधिकांश इलाकों में धुंध छाए रहने का अनुमान है। वहीं गंगा के इलाकों और हिमालय की तलहटी वाले इलाकों में कोहरे की संभावना है। अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की कमी होने का अनुमान है।’जिस हिसाब से ठंड का आगाज हुआ है, वैसे में माना जा रहा है कि छठ के समय ये और बढ़ जाएगी। ऐसे में लोगों को उस दौरान कंबल, रजाई और स्वेटर भी निकालने पड़ सकते हैं। हालांकि शीतलहर या कोल्ड को लेकर मौसम विभाग ने अभी तक कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post