कल जारी होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट,विभाग ने दी जानकारी
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट की डेट और टाइम की घोषणा कुछ ही समय में की जा सकती है. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. छात्रों का रिजल्ट aajtak.in/education और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध होगा. रिजल्ट की घोषणा के साथ ही, इसे चेक करने का ऑनलाइन लिंक लाइव हो जाएगा. बोर्ड के प्रवक्ता ने इंडिया टुडे को बताया कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यहा भी कहा कि रिजल्ट जारी होने की संभावित डेट 31 मार्च है.बिहार विद्यालय समिति द्वारा एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड के छात्र biharboardonline.bihar.gov.in से अपना स्कोर देख सकेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कब जारी होगा? इसे लेकर आज 12 बजे से पहले जानकारी आ सकती है, संबंधित खबरों व सबसे तेज रिजल्ट देखने के लिए टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर बने रहें।बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कल जारी होने की उम्मीद है, लेकिन रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट व टाइम की जानकारी आएगी। ऐसे में छात्रों को टोल फ्री नंबर के बारे में जरूर से पता होना चाहिए, क्योंकि इस नंबर (0612 2230009 या info@biharboard.ac.in) की मदद से बोर्ड अधिकारियों से मदद मिल सकती है।