एक दिन पहले ही मिशन बिहार पहुंचेंगे शाह,सासाराम-नवादा रैली से पहले पटना में बीजेपी की होगी अहम मीटिंग

 एक दिन पहले ही मिशन बिहार पहुंचेंगे शाह,सासाराम-नवादा रैली से पहले पटना में बीजेपी की होगी अहम मीटिंग
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 के मुद्देनजर बीजेपी का बिहार मिशन जारी है। ऐसा लगता है कि बिहार की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संभाल रखी है। एक बार फिर से 2 अप्रैल को शाह की सासाराम और नवादा में चुनावी रैली है। बीते 6 महीनों में शाह का ये चौथा बिहार दौरा होगा। लेकिन इस बार रैली शाह रैली के एक दिन पहले ही पटना पहुंच जाएंगे।bjp in tripura 1676096291 1 एक अप्रैल को वो पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के साथ विचार- विमर्श करेंगे और फिर रात्रि विश्राम भी होगा। इसके बाद 2 अप्रैल को सम्राट अशोक की जयंती पर अमित शाह सासाराम और नवादा में रैली करेंगे।इससे पहले 25 फरवरी को अमित शाह ने वाल्मिकीनगर में जनसभा को संबोधित किया और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था।pic 2 उन्होने कहा था अब किसी भी कीमत पर एनडीए में नीतीश कुमार की एंट्री नहीं होगी । और वो अब एनडीए का हिस्सा नहीं बन सकते। इसके बाद वो सहजानंद सरस्वती जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। और भूमिहार समाज को साधने की कोशिश की थी।वही आपकों बतातें चले कि इधर एक बार फिर से बीजेपी का निशाना नीतीश के लव-कुश समीकरण पर है। कहा जाता है कि सम्राट अशोक कुशवाहा समाज से आते थे। और शायद यही वजह है कि शाह इस रैली र कुशवाहा समाज को साधने की कोशिश करेंगे। बिहार की सत्ता से बाहर होने के बाद से शाह का ये चौथा दौरा है। IMG 20220718 WA0007 2इससे पहले बीते साल सितंबर में शाह ने सीमांचल से चुनावी शंखनाद किया था। रैली जरिए उनकी कोशिश पूर्णिया, अररिया, किशनंगज जैसे जिलों के कटिहार और मुस्लिम वोट बैंक को साधने पर जोर दिखा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post