किसान निधि की 15 वीं किस्त को आज पीएम मोदी ने की जारी,करोड़ों किसानों को मिला लाभ

 किसान निधि की 15 वीं किस्त को आज पीएम मोदी ने की जारी,करोड़ों किसानों को मिला लाभ
Sharing Is Caring:

जिन किसान भाइयों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का इंतजार था, अब वह खत्म हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में योजना की धनराशि ट्रांसफर कर दी है. इस बार योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ दिया गया है. योजना के तहत करीब 18 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में आयोजित एक कार्यक्रम से बटन दबाकर ये किस्त ट्रांसफर की है. इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है. किसानों को उनकी कृषि और अन्य आकस्मिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार की तरफ से सहायता की जाती है.अगर किसी भी किसान भाई को योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहिए तो वह pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं. इसके अलावा वह हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।

IMG 20231115 WA0020

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सरकार की ओर से चलाई जा रही एक योजना है जो देश के सभी किसान परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान करती है. इस योजना के तहत हर लाभार्थी किसान परिवार को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये तीन समान किस्तों में प्रदान किए जाते हैं.योजना के उद्देश्य की बात करें तो इसके जरिए किसानों की आय बढ़ाना, किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना, किसानों के जीवन स्तर में सुधार करना और कृषि क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देना है. योजना के माध्यम से प्रत्येक किसान परिवार को प्रति वर्ष 6,000 रुपये तीन समान किस्तों में मिलते हैं. प्रथम किस्त अप्रैल माह में, दूसरी किस्त जुलाई माह में और तीसरी किस्त नवंबर माह में जारी की जाती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post