पूर्व मंत्री वृषिण पटेल को अश्लील फोटो भेजकर महिला ने मांगा 50 लाख रुपये,नहीं देने पर राजनीतिक करियर बर्बाद करने की दी धमकी
बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता वृषिण पटेल से एक महिला ने 50 लाख रुपये मांगे हैं. उनके वॉट्सएप पर अश्लील तस्वीर भेजी गई थी. वॉट्सएप कॉल भी किया गया था. धमकी देते हुए कहा गया कि अगर 50 लाख रुपये नहीं दिए गए तो फोटो को सार्वजनिक कर उनके राजनीतिक करियर को बर्बाद कर दिया जाएगा. इस मामले में पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने आर्थिक अपराध इकाई में शिकायत की है जिसके बाद यह मामला अब सामने आया है।आज मीडिया से बातचीत में खुद वृषिण पटेल ने इसकी पुष्टि की है. ईओयू को दिए गए आवेदन में वृषिण पटेल ने पूरी घटना के बारे में जिक्र किया है।
इसमें उन्होंने कहा है कि करीब दो महीने पहले एक महिला कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित उनके आवास पर मिलने के लिए आई थी. उसने कहा था कि वह एमएलए बनना चाहती है. इस पर उन्होंने कहा था कि एमएलए बनना आसान नहीं है. राजनीति में रुचि है तो वह पार्टी से जुड़ जाएं।पूर्व मंत्री ने आवेदन में यह भी कहा है कि अश्लील फोटो भेजने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया था. उस फोटो को ठीक से नहीं देख पाए थे. घटना के करीब दो माह बाद 26 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को दो मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल पर फोन भी आया था. उन्होंने कहा कि एक बार वो महिला के घर गए थे. वहां दो लड़कियां थीं. अश्लील हरकत करने पर वह निकल गए थे. उन्होंने कहा कि वॉट्सएप कॉल कर उनसे 50 लाख रुपये मांगे गए हैं. नहीं देने पर राजनीतिक करियर बर्बाद करने की धमकी दी गई है।