41 श्रमिकों को बचाने के लिए नई कोशिशें लगातार है जारी,जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे पीएम मोदी के मुख्य सचिव
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग ढ़हने से 41 मजदूर अंदर ही फंसे रह गए थे। ये हादसा दिवाली के पर्व वाले दिन हुआ था। सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों ने अब तक हार नहीं मानी है और सरकार की ओर से उन्हें सकुशल बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
उत्तरकाशी में जारी रेस्क्यू अभियान में सुरंग में वर्टिकल ड्रिलिंग का काम जारी है। सिल्क्यारा साइट पर बीआरओ के पूर्व डीजी हरपाल सिंह के अनुसार, 31 मीटर तक वर्टिकल ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है।सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए नई कोशिशें लगातार जारी है। ताजा अपडेट के मुताबिक, 6 मजदूर पाइप के अंदर जाने वाले हैं।
Comments