चुनाव से पहले सक्रिय हुए सीएम नीतीश,भीम संसद के आयोजन के बाद अब भाजपा को घेरने के लिए ‘संविधान बचाओ मार्च’ करेगी जदयू

 चुनाव से पहले सक्रिय हुए सीएम नीतीश,भीम संसद के आयोजन के बाद अब भाजपा को घेरने के लिए ‘संविधान बचाओ मार्च’ करेगी जदयू
Sharing Is Caring:

बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल जदयू लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। हाल ही में पटना में भीम संसद की सफलता के बाद जदयू भाजपा को घेरने के लिए जिलों में ‘संविधान बचाओ मार्च ‘ करने जा रही है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि मार्च का उद्देश्य केंद्र सरकार की संविधान विरोधी कार्य करने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग करने तथा इतिहास को मिटाने की कोशिश करने के खिलाफ लोगों को जागरूक करना तथा ऐसे कार्यों का विरोध करना है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में डॉ भीम राव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर छह दिसंबर को इस मार्च का आयोजन किया जाएगा।

IMG 20231203 WA0003

इसका आयोजन पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है। मार्च में संबंधित जिले के सभी अधिकारी भी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर को जदयू ने पटना में भीम संसद का आयोजन किया था, इसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शिरकत की थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post