एमपी में बीजेपी के लिए गेमचेंजर बनी है ‘लाडली बहना योजना’,शिवराज के रणनीति के आगे ध्वस्त हुए कमलनाथ!
मध्यप्रदेश में एक बार फिर ‘कमल’ खिलने जा रहा है। रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल चुका है। कुछ महीने पहले यह कहा जा रहा था कि इस बार बीजेपी के लिए चुनावी रण में जीत का सेहरा बंध पाना काफी मुश्किल लग रहा है। एंटी इंकंबेंसी के साथ ही कई फैक्टर इसके साथ जोड़े जा रहे थे, लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने रातोंरात बीजेपी को न सिर्फ चुनावी दौड़ में वापस ला दिया, बल्कि विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत भी दिला दी? जानिए 5 बड़े फैक्टर जिसने बीजेपी को जीत का सेहरा बंधाया है।
भारतीय जनता पार्टी ने इस बार भी पूरी तरह से जीत के लिए जोर लगा दिया। बीजेपी ने युवाओं और पुराने कद्दावर नेताओं को बराबर तरजीह देते हुए चुनावी मैदान में उतारा। हालांकि इस बार कांग्रेस भी अपनी ओर से पूरी तरह से चुनावी कमर कसे हुए थी। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की ‘जय वीरू’ की जोड़ी ने इस बार भी चुनावी रणनीति को अपने अनुभव से अंजाम दिया। इस उम्मीद के साथ ही कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ की एक बार फिर सरकार बनेगी और 2019 में जो क्लियर मैंडेट नहीं मिल पाया था, वो इस बार एमपी की जनता देगी। लेकिन कुछ महीने पहले शिवराज सिंह चौहान ने ऐसी ‘गुगली’ फेंकी, जिसने कांग्रेस को चुनाव में ‘आउट’ कर दिया।