गठबंधन को लेकर नीतीश के मंत्री ने दी बड़ी नसीहत,कहा-कांग्रेस को बनना पड़ेगा सामंजस्यशील
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव जब होता है वह चाहे एक प्रदेश में हो या कई राज्यों में हो उसके कुछ स्पष्ट संदेश आते हैं. 5 राज्य में से 4 राज्य के स्पष्ट संदेश दिख रहा है कि I.N.D.I.A. गठबंधन के अलग-अलग घटक दलों को ज्यादा समझदारी से काम करना होगा. इस चुनाव में भी I.N.D.I.A. गठबंधन ने एकजुट होकर चुनाव नहीं लड़ा था. हम लोग शुरू से कहते हैं कि आपस की समझदारी बननी चाहिए. कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों को जगह देनी चाहिए और उदारता से पेश आना चाहिए.सोमवार (4 दिसंबर) को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा, ‘ ये बार-बार स्पष्ट संकेत दिखा है कि जब सारे विपक्षी दल एकजुट नहीं रहते हैं तो भाजपा जीत जाती है. I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी दलों को विचार करना होगा. अभी जो 6 दिसंबर को गठबंधन की बैठक है. इसमें सभी दलों को खुले दिल से सामंजस्य बैठाने की कोशिश करनी चाहिए. इस गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. उसकी जिम्मेदारी ज्यादा बन जाती है. अभी जो 5 राज्यों खासकर 4 राज्यों में चुनाव हुए हैं इसमें आपसी समझदारी न बन पाने का कांग्रेस को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को थोड़ा और ज्यादा सामंजस्यशील बनना बड़ेगा. क्षेत्रीय पार्टियां जहां भी मजबूती से हैं, कांग्रेस को उनके लिए जगह बनानी पड़ेगी. हम उम्मीद करते हैं कि अब कांग्रेस को आगे बढ़कर सभी क्षेत्रीय दलों को भी उचित सम्मान, उचित जगह और उचित महत्व देकर एक ऐसी समझारी की स्थिति बनानी होगी, जिससे कि भाजपा को भी दिख जाएगा कि विपक्षी पार्टियों में कितना दम है. इसमें कोई शक नहीं है कि नीतीश कुमार के अथक प्रयास और पहल के आधार पर ही इसका गठन हुआ था. यह सब लोग जानते हैं और देश भी जानता है।
सभी पार्टियों का एक स्पष्ट फैसला था कि हम लोग मिल-जुलकर चुनाव लड़ें. विजय चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, पहले सब एक सामंजस्य बनाकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करें. उसके बाद तय करें कि किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. अगर किसी विश्वसनीय चेहरे को आगे बढ़ाया जाएगा तो इसमें सहूलियत होती है. सबसे बड़ी बात ये है कि क्षेत्रीय दलों को भी उचित जगह दी जानी चाहिए. उदारता के साथ उनके साथ व्यवहार करने से ही बात बनेगी. सबको पता है कि क्या रिजल्ट हुआ. अभी देखे ही हैं कि किस तरह के चुनाव परिणाम आए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन में कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों की अहमियत को समझना होगा।