सुबह से हीं शेयर बाजार की शुरुआत हुई काफी कमजोर,आज पूरे दिन दिखेगा उतार-चढ़ाव
![सुबह से हीं शेयर बाजार की शुरुआत हुई काफी कमजोर,आज पूरे दिन दिखेगा उतार-चढ़ाव](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231207-WA0008-1.jpg)
वीकली एक्सपारी के दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 217.81 अंक टूटकर 69,441.37 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 54 अंक लुढ़कर 20,887.55 अंक पर खुला है। इस तरह बाजार में पिछले एक हफ्ते से जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में आज पूरे दिन उतार—चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसलिए छोटे निवेशकों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। आपको बता दें कि स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 358 अंक की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
![सुबह से हीं शेयर बाजार की शुरुआत हुई काफी कमजोर,आज पूरे दिन दिखेगा उतार-चढ़ाव 1 IMG 20231207 WA0009 1](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231207-WA0009-1.jpg)
सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एलएंडटी में खरीदारी के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश में तेजी रही। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी से भी धारणा मजबूत हुई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 357.59 अंक की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 69,653.73 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.60 अंक मजबूत होकर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 20,937.70 अंक पर बंद हुआ।