हंगामेदार हो सकता है आज का लोकसभा और राज्यसभा सत्र,सांसदों के निलंबन पर छिड़ा हुआ है बवाल
![हंगामेदार हो सकता है आज का लोकसभा और राज्यसभा सत्र,सांसदों के निलंबन पर छिड़ा हुआ है बवाल](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231218-WA0000-750x465.jpg)
संसद का शीतकालीन सत्र लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही जगह हंगामेदार होने वाला है. संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर विपक्ष विरोध कर सकता है. वह इस मुद्दे पर सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान चाहता है।लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों से विपक्ष के कुल 14 सांसदों का निलंबन हुआ है. लोकसभा से 13 सांसद, जबकि राज्यसभा से 1 सांसद सस्पेंड हुए हैं. विपक्ष निलंबन वाले दिन से ही इस मुद्दे पर भी विरोध कर रहा है. कई सांसदों को सदन के बाहर विरोध करते हुए भी देखा गया।
![हंगामेदार हो सकता है आज का लोकसभा और राज्यसभा सत्र,सांसदों के निलंबन पर छिड़ा हुआ है बवाल 1 IMG 20231217 WA0040](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231217-WA0040.jpg)
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर घटना के चार दिन बाद प्रतिक्रिया देने के लिए रविवार को निशाना साधा. चौधरी ने दावा किया कि विपक्षी दलों और देश की जनता के दबाव के कारण मोदी ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने मांग रखी कि मोदी को संसद में आकर बयान देना चाहिए।