राज्यसभा से 45 विपक्षी सांसदों को आज किया गया निलंबित,बोले सभापति जगदीप धनखड़-जानबूझकर पीठ की कर रहे थे अवहेलना
![राज्यसभा से 45 विपक्षी सांसदों को आज किया गया निलंबित,बोले सभापति जगदीप धनखड़-जानबूझकर पीठ की कर रहे थे अवहेलना](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231218-WA0026-750x465.jpg)
लोकसभा के बाद राज्यसभा से 45 विपक्षी सांसदों को आज निलंबित कर दिया गया. निलंबित किए सांसदों में प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, रामनाथ ठाकुर, मनोज झा, रामगोपाल यादव, जावेद अली खान, महुआ माजी और शांतनु सेन हैं।साथ ही संस्पेड किए गए सांसदों के नाम- समीरुल इस्लाम, फैयाज अहमद, अजीत कुमार, ननारायन भाई जेठवा, रंजीत रंजन, रणदीप सुरजेवाला, रजनी पाटिल, एम संगम्म, अमी याग्निक, फूलो देवी नेताम और मौसम नूर हैं।
![राज्यसभा से 45 विपक्षी सांसदों को आज किया गया निलंबित,बोले सभापति जगदीप धनखड़-जानबूझकर पीठ की कर रहे थे अवहेलना 1 IMG 20231218 WA0027](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231218-WA0027.jpg)
इन 45 सांसदों में से 34 को शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों और 11 सांसदों को प्रिविलेज कमेटी की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया।राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इसको लेकर कहा कि कई सदस्य जानबूझकर पीठ की अवहेलना कर रहे हैं. व्यवधान के कारण हाउस का कामकाज नहीं हो पा रहा है. इस कारण कई सांसदों को मौजूदा सत्र के लिए सदन से निलंबित किया जा रहा है. उन्होंने कार्यवाही स्थगित करते हुए कहा कि मेरा सिर शर्म से झुक रहा है कि हम जनता की भावनाओं की और उनकी अपेक्षाओं की कद्र नहीं कर रहे।