नीतीश कुमार के सांसदों की सीटों पर BJP की है नजर,इस बार भाजपा नए उम्मीदवारों को देगी मौका

 नीतीश कुमार के सांसदों की सीटों पर BJP की है नजर,इस बार भाजपा नए उम्मीदवारों को देगी मौका
Sharing Is Caring:

इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक भी हो गई है. इस बैठक में भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयोजक बनाए जाने को लेकर चर्चा नहीं हुई. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी अगले साल (2024) होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर अब प्रत्याशी तलाशने में जुट गई है. बीजेपी उन क्षेत्रों में कद्दावर और जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में है, जिस संसदीय क्षेत्र में पिछले चुनाव में जेडीयू के प्रत्याशी विजयी रहे थे.दरअसल, पिछली बार के लोकसभा चुनाव में जेडीयू, बीजेपी और लोजपा ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इसमें जेडीयू के 16 प्रत्याशी विजयी हुए थे. लोजपा के छह प्रत्याशी चुनाव जीते थे।

IMG 20231221 WA0006

पिछले चुनाव में एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी, एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी हुए थे. इस स्थिति में बीजेपी की नजर उन 17 संसदीय क्षेत्रों पर है जो विरोधियों के कब्जे में है.पिछले चुनाव में जेडीयू के हिस्से में गई सीटों पर बीजेपी की ओर से कई दावेदार हैं. हालांकि बीजेपी जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में है. जेडीयू पिछले चुनाव में सीतामढ़ी सीट से सुनील कुमार पिंटू को प्रत्याशी बनाया था. पिंटू हाल ही में जिस तरह जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, ऐसे में तय है कि उनका जेडीयू से पत्ता साफ होगा.ऐसे में संभावना है कि वे बीजेपी की ओर आ सकते हैं. एनडीए में फिलहाल लोजपा (रामविलास), राष्ट्रीय लोजपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक जनता दल हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि बीजेपी इस बार किसी भी स्थिति में अपनी सहयोगी पार्टियों के लिए ज्यादा सीट नहीं छोड़ेगी. ऐसे में बीजेपी बिहार में विरोधियों के लिए मजबूत किलेबंदी की तैयारी में है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post