सासाराम में उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी-CM नीतीश

 सासाराम में उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी-CM नीतीश
Sharing Is Caring:

रामनवमी के बाद देश के कई इलाकों में जुलूसों … हमले हुए और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं. ये हमले महाराष्ट्र गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल और बिहार तक हुए हमलों की वीडियोज और तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. बिहार के सासाराम में रामनवमी मनाकर जुलूसों से वापस घर जा रहे लोगों पर भी हमले हुए हैं. जिसके बाद दूसरा पक्ष भी सामने आया और जमकर पत्थरबाजी और आगजनी हुई है. आपको बता दें की टीम इन सारे जगहों पर है और आपको पल पल की जानकारी दे रही है.वही बता दें कि रामनवमी के दौरान सासाराम और नालंदा में हिंसा की घटनाओं पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि दुख की बात है. 10 08 2022 nitish kumar 08 22969002 161557219हमें कल जैसे ही पता चला अलर्ट होकर तेजी से काम किया गया. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह किसी ने जानबूझकर किया है. हमने कहा है कि इस बारे में पता लगाया जाए.वही दूसरी ओर बतातें चले कि इधर बिहार के सासाराम और नालंदा में बवाल के बीच गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द कर दिया गया है. सासाराम में धारा-144 लागू होने और इंटरनेट बैन होने के कारण बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस बात की पुष्टि की. सम्राट चौधरी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह केवल नवादा की जनसभा को संबोधित करेंगे. सासाराम का दौरा फिलहाल रद्द कर दिया गया है.वही बता दें कि बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह शनिवार शाम को राजधानी पटना पहुंचने वाले हैं. उनका पटना और नवादा में होना वाला कार्यक्रम नहीं स्थगित किया गया है. केवल सासाराम में होने वाला कार्यक्रम स्थगित किया गया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूख ने गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि रामनवमी जुलूस के दौरान सासाराम में हिंसक झड़पें हुई हैं. वहां पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. धारा 144 भी लागू है.इसी को देखते हुए कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.वही आपको बतातें चले कि 2 अप्रैल को सम्राट अशोक की जयंती पर सासाराम में होने वाला कार्यक्रम बीजेपी के लिए काफी अहम था. इस कार्यक्रम में खुद गृहमंत्री अमित शाह पहुंचने वाले थे. IMG 20220718 WA0007रेलवे ग्राउंड में उनकी जनसभा भी होती. लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह कार्यक्रम काफी अहम था. बीजेपी नेताओं ने इसके लिए जोरशोर से तैयारी भी की थी, लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम रद्द हो गया.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post