I.N.D.I.A गठबंधन को चंद्रशेखर आजाद ने दी नसीहत,कहा-मतभेद भुलाकर एकजुट होकर लड़ना होगा क्योंकि BJP को हराना आसान नहीं
![I.N.D.I.A गठबंधन को चंद्रशेखर आजाद ने दी नसीहत,कहा-मतभेद भुलाकर एकजुट होकर लड़ना होगा क्योंकि BJP को हराना आसान नहीं](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231223-WA0022-720x465.jpg)
भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी (आसपा) अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के नगीना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. इसके साथ ही भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि मैं I.N.D.I.A गठबंधन से कहूंगा की मेरी मदद नगीना चुनाव में करें. I.N.D.I.A गठबंधन अगर बीजेपी को रोकना चाहता है तो नगीना सीट पर मेरी मदद करें, मैं तो जीतने के लिये चुनावी मैदान में लड़ुंगा और बीजेपी की बड़ी तैयारी के सामने मैंने भी अपनी तैयारी नगीना से शुरू कर दी है.भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बीजेपी को हराना आसान नहीं है, बीजेपी से जीतने के लिये बड़ी और मजबूत तैयारी की जरूरत है।
![I.N.D.I.A गठबंधन को चंद्रशेखर आजाद ने दी नसीहत,कहा-मतभेद भुलाकर एकजुट होकर लड़ना होगा क्योंकि BJP को हराना आसान नहीं 1 IMG 20231220 WA0052 3](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231220-WA0052-3-1024x614.jpg)
उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन को ये समझना होगा कि बीजेपी को हराना है तो सबको मिलकर मतभेद भुलाकर एकजुट होकर लड़ना होगा. बता दें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रेशखर ने जिस सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है वह एससी रिजर्व सीट है.यूपी की नगीना लोकसभा सीट पर इस समय बसपा का कब्जा है. इस समय इस सीट से बसपा के गिरीश चंद्र सांसद और उन्होंने साल 2019 के चुनाव में बीजेपी के यशवंत सिंह को चुनाव हराया था. इससे पहले साल 2014 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था, इस चुनाव में बीजेपी के यशवंत सिंह ने सपा के यशवीर सिंह को हराया था. वहीं साल 2009 में इस सीट पर सपा के यशवीर सिंह ने जीत दर्ज की थी. अगर वोट बैंक के इस हिसाब से इस सीट पर नजर डालें तो इस सीट पर बसपा और सपा का खास वोट बैंक है. वहीं चंद्रशेखर भी दलित वोट बैंक में अपनी पकड़ बताते हैं और इसलिए वह मायावती के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए तैयार है. अब देखना ये है कि इस सीट पर चंद्रशेखर को I.N.D.I.A गठबंधन का साथ मिलेगा या नहीं।