साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास लेने वाली बातों पर बोली बीजेपी,वो बच्चे हैं किसी का टूल नहीं बनना चाहिए
![साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास लेने वाली बातों पर बोली बीजेपी,वो बच्चे हैं किसी का टूल नहीं बनना चाहिए](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231223-WA0024-720x465.jpg)
पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक को लेकर साउथ दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का बयान सामने आया है. बीजेपी सांसद ने सुझाव देते हुए कहा कि वो बच्चे हैं और उन बच्चों को किसी का टूल नहीं बनना चाहिए. उन्होंने देश का नाम रौशन किया है. वो प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. खिलाड़ी को खेल की मानसिकता से काम करना चाहिए।
![साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास लेने वाली बातों पर बोली बीजेपी,वो बच्चे हैं किसी का टूल नहीं बनना चाहिए 1 IMG 20231221 WA0033 2](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231221-WA0033-2-1024x576.jpg)
किसी का टूल नहीं बनना चाहिए. राजनितिक लोगों की शरण में आकर पिछली बार भी उनके भविष्य से हरियाणा के नेताओं ने अपनी राजनीतिक लाभ के लिए उन्हें आगे किया. उनको सपोर्ट देने की बात कही. बीजेपी सांसद ने कहा, “अगर रेसलिंग एसोसिएशन (WFI) के अंदर जो भी अध्यक्ष जीत गया, उनका काम है प्रैक्टिस करें. प्रैक्टिस करते हुए, अपने आप को सुरक्षित रखते हुए, अपने जीवन को आगे सफल बनाएं, देश को आगे सफल बनाएं. मेरा सुझाव है कि वो बच्चे हैं, उन बच्चों को किसी का टूल नहीं बनना चाहिए।