उपराज्यपाल सक्सेना ने केजरीवाल सरकार पर लगाया गंभीर आरोप,दिल्ली के अस्पतालों में हो रही है घटिया दवाओं की डिलीवरी
![उपराज्यपाल सक्सेना ने केजरीवाल सरकार पर लगाया गंभीर आरोप,दिल्ली के अस्पतालों में हो रही है घटिया दवाओं की डिलीवरी](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231223-WA0031.jpg)
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों के लिए गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरने वाली घटिया दवाओं की कथित खरीद और आपूर्ति की सीबीआई से जांच की सिफारिश की है। राज निवास के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने इस मामले पर कहा है कि सरकार विस्तृत प्रतिक्रिया देगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस तरह की जांच के जरिए सरकार के काम में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है। राज निवास के अधिकारियों ने कहा कि मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखे एक नोट में उपराज्यपाल ने उल्लेख किया है कि यह चिंताजनक है कि ये दवाएं लाखों मरीजों को दी जा रही हैं।
![उपराज्यपाल सक्सेना ने केजरीवाल सरकार पर लगाया गंभीर आरोप,दिल्ली के अस्पतालों में हो रही है घटिया दवाओं की डिलीवरी 1 IMG 20231223 WA0030](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231223-WA0030.jpg)
कुमार को लिखे नोट में कहा गया है, ‘‘मैंने फाइल का अध्ययन किया है। यह गहरी चिंता की बात है। मैं इस तथ्य से व्यथित हूं कि लाखों असहाय लोगों और रोगियों को ऐसी घटिया दवाएं दी जा रही हैं जो गुणवत्ता मानक संबंधी परीक्षणों में विफल रही हैं।’’ उपराज्यपाल ने अपने नोट में कहा कि दिल्ली स्वास्थ्य सेवा (डीएचएस) के तहत केंद्रीय खरीद एजेंसी (सीपीए) द्वारा खरीदी गई ये दवाएं दिल्ली सरकार के अस्पतालों को आपूर्ति की गईं और हो सकता है कि इन्हें मोहल्ला क्लीनिक को भी आपूर्ति की गई हो। उन्होंने कहा, ‘‘औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के तहत नियमों और वैधानिक प्रावधानों के अनुसार सरकार के साथ-साथ निजी विश्लेषकों या प्रयोगशालाओं द्वारा दवाओं का परीक्षण किया गया और परीक्षण में विफल इन दवाओं को ‘मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है।’’