मानहानि केस में पटना कोर्ट ने राहुल गांधी को दिया 12 अप्रैल को पेश होने का आदेश
मोदी सरनेम वाली टिप्प्णी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पटना कोर्ट ने 12 अप्रैल को पेश होने का आदेश जारी किया है. मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी के बयान को बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने चुनौती दी थी.वही बता दें कि बिहार की राजधानी में सांसद, विधायक और एमएलसी अदालत के विशेष न्यायाधीश ने भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी की दायर याचिका पर गांधी को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। राहुल गांधी इस मामले में फिलहाल जमानत पर हैं।वही आपको बतातें चले कि सुशील मोदी के वकील एसडी संजय ने हमारे सहयोगी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि ‘शिकायतकर्ता पक्ष के सभी गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं और सभी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं। अब राहुल गांधी के बयान के लिए मामला लंबित है। और उनके बयान दर्ज करने के लिए 12 अप्रैल की तारीख तय की गई है।’ हालांकि, सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी 12 अप्रैल को पेश नहीं हो सकते हैं। और मामले में उनके वकील अंशुल कुमार अपना बयान दर्ज कराने के लिए दूसरी तारीख मांग सकते हैं।