सीएम केजरीवाल का केंद्र पर बड़ा हमला,बोले-देश को पढ़े-लिखे PM की जरूरत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार सवाल उठाते रहते हैं. इसी को लेकर बीते शुक्रवार को गुजरात हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना भी लगाया था. जुर्माना लगने के बाद आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट का कल ऑर्डर आया कि लोग पीएम के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जानकारी नहीं ले सकते हैं. इससे देश स्तब्ध है. किसी का पढ़ा-लिखा या अनपढ़ होना कोई गुनाह नहीं है.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में गरीबी है. लोग घर की स्थितियों के कारण पढ़ नहीं पाते हैं. देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं. आज लोग तेजी से तरक्की चाहते हैं. आज का युवा तेजी से तरक्की चाहता है. ऐसे में प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना ज़रूरी है. हम जब आए दिन पीएम के बयान देखते हैं, जो देश को विचलित करते हैं.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “पीएम मोदी का बयान आया कि नाली के गैस से चाय बनाई जा सकती है, बादलों के पीछे हवाई जहाज को रडार नहीं पकड़ सकेगा.” केजरीवाल ने कहा कि पढ़ा-लिखा आदमी ऐसी बात नहीं करेगा. ऐसे लगता है कि उन्हें विज्ञान की कितनी कम जानकारी है. कनाडा में उन्होंने A+B को लेकर जो कहा, वो सबने देखा. उन्होंने बच्चों से कहा कि क्लाइमेट चेंज कुछ नहीं है, जबकि यह हकीकत है. वहां बच्चे हंस रहे थे. ऐसे में संदेह होता है कि क्या प्रधानमंत्री पढ़े लिखे हैं?