पीएम मोदी सहित दिग्गज नेताओं के दौरे से एमपी में कमल खिलाने की तैयारी शुरू,साल के अंत में होंगे चुनाव
बीजेपी के लिए ट्रंप कार्ड माने जाते हैं पीम मोदी. पार्टी की नैया जहां जहां फंसती है पीएम मोदी की मौजूदगी वहां पार्टी की जीत सुनिश्चित कर अपना लोहा पिछले आठ सालों से पार्टी के भीतर और बाहर मनवा रहे हैं. इस कड़ी में मध्य प्रदेश में पीएम का दौरा शुरू हो चुका है जो बंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात के रूप में वहां की जनता को मिलेगा. लेकिन पीएम मोदी के दौरे से पहले बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्य के दौरे कर कई मीटिंग कर चुके हैं.साल 2018 में बीजेपी मेजॉरिटी लाने में नाकामयाब रही थी. चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह की नर्मदा बचाओ आंदोलन से बीजेपी को खासा नुकसान हुआ था. साल 2020 में ज्योर्तिदित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस के खिलाफ बगावत का फल बीजेपी को मिला और सरकार बीजेपी की बन गई. ज़ाहिर है साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बाजी मार कर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को बीजेपी एक मैसेज भी देना चाहती है. ज़ाहिर है लोकसभा का चुनाव साल 2024 में होना है और उससे पहले विधानसभा चुनाव को जीत लेना मनोवैज्ञानिक तौर पर भी बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत को सुनिश्चित करेगा ऐसा बीजेपी मानती है.साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने बहुमत से सरकार का गठन किया है. साल 2023 के आरंभ में तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में चुनाव हुए. भाजपा ने पूर्वोत्तर के इन राज्यों में अप्रत्याशित रूप से बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और कहीं अकेले तो कहीं सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाने में सफल रही है. कर्नाटक में चुनाव का ऐलान हो गया है. इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा के चुनाव होंगे. इन राज्यों के चुनाव परिणाम का असर निश्चित रूप से अगले लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा, लेकिन जैसी राजनीतिक परिस्थिति बन रही है.