नीतीश कुमार का बीजेपी में जाना हुआ तय!कई बड़े नेता सीएम नीतीश का करा रहे हैं बीजेपी के साथ सेटिंग
बिहार के सियासी गलियारे में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर हलचल तेज है. मंगलवार को मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि बाद में जेडीयू नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसका खंडन कर दिया. इस बीच नीतीश कुमार को लेकर भी कयास लगाया जाने लगा कि कहीं मुख्यमंत्री फिर से एनडीए में तो नहीं जाने वाले हैं? अगर ऐसा हुआ भी तो एक बड़ा नेता उनके लिए पैरवी करने को तैयार है.दरअसल, मंगलवार को आरएलजेडी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया को दिए बयान में कहा, “नीतीश कुमार का आरजेडी के साथ जाना आत्मघाती कदम था।
अगर नीतीश कुमार सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करें कि आरजेडी से उनका संबंध टूट गया और अगर एनडीए में फिर से शामिल होने की बात होगी तो फैसला बीजेपी के लोग करेंगे लेकिन हम उनके लिए पैरवी जरूर कर देंगे.”इस पूरे मामले पर आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा खुद को और अपनी पार्टी को देखें कि कहां पर हैं. वो बीजेपी की पिच पर जाकर खेलना चाह रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी उनको भाव नहीं दे रही है. जिस तरह के चक्रव्यूह में बीजेपी ने उपेंद्र कुशवाहा को फंसाया है वो बेचैनी में हैं और बौखलाहट में हैं।