अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी ने की बैठक,सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के लिए दिया निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी पर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विभिन्न विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बनाने के लिए राज्य सरकार के स्तर से सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज पूरी दुनिया अयोध्या की ओर उत्सुकता से देख रही है। हर कोई अयोध्या आना चाहता है। पूरा देश राममय है। यह उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का सुअवसर भी है। उन्होंने कहा है कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों तथा उसके बाद पर्यटकों/श्रद्धालुओं के आगमन को सुखद, संतोषप्रद अनुभव प्रदान करने के लिए राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। जनसहयोग से अयोध्या नगरी को सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता का मानक बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।