पत्नी कल्पना सोरेन को CM बना सकते हैं हेमंत सोरेन,रांची में शुरू हुई विधायकों की बैठक
झारखंड के रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर विधायकों की बैठक शुरू हो गई है. ईडी से सात समन मिलने के बाद सीएम सोरेन ने यह बैठक बुलाई है।झारखंड के लातेहार से जेएमएम विधायक वैद्यनाथ राम का बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब राबड़ी देवी (बिहार) सरकार चला सकती हैं तो कल्पना सोरेन क्यों नहीं चला सकतीं. वे पढ़ी लिखी हैं, एलएलबी हैं।झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. एक सीट खाली है. सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों का समर्थन चाहिए. हेमंत सोरेन के पास 48 विधायक हैं. इसमें जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी के एक और सीपीआई (एमएल) के एक विधायक शामिल है. विपक्ष में बीजेपी के पास 26, AJSU के पास तीन, निर्दलीय एक और एनसीपी के एक विधायक हैं।
Comments