मायावती ने संभाली निकाय चुनाव की कमान,आज बुलाई जिलाध्यक्षों, मंडल-प्रदेश पदाधिकारी की अहम बैठक

 मायावती ने संभाली निकाय चुनाव की कमान,आज बुलाई जिलाध्यक्षों, मंडल-प्रदेश पदाधिकारी की अहम बैठक
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने आज अहम बैठक बुलाई है. पार्टी प्रमुख मायावती ने यह बैठक बुलाई है. यह बैठक निकाय चुनाव से संबंधित होगी. इस बैठक में 75 जिला अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं.वही बता दें कि लखनऊ में आज बसपा की बड़ी बैठक…निकाय चुनाव की रणनीति पर होगा मंथन…पार्टी की जमीनी स्तर पर तैयारी को परखना मकसद…बसपा नेता मायावती के सामने देंगे प्रेजेंटेशन..mayawati 300x200 1.बसपा प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी रहेंगे…सभी 75 जिलों के जिलाध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे…बैठक में गांव-गांव चल रहे अभियान की समीक्षा होगी…प्रत्याशी चयन में खास ध्यान दे रही है बसपा…युवाओं और महिलाओं को लेकर प्रयोग की भी बात…पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश, pti02 21 2022 000091a 0 jpg 1646786044जिम्मेदारियां सौंपेंगी मायावती.वही दूसरी तरफ बता दें कि चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की जमीनी तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही बसपा प्रमुख पदाधिकारियों को प्रत्याशियों के चयन के संबंध में दिशा-निर्देश देंगी। निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर पार्टी, विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराएगी। IMG 20220718 WA0007गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव को पार्टी ने सपा-रालोद के साथ गठबंधन करते लड़ा था। गठबंधन के चलते पार्टी को 10 सीटों पर सफलता मिली थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post