शिवराज के दर्द पर बोली उमा भारती,मैं उनकी प्रवक्ता नहीं हूं…

 शिवराज के दर्द पर बोली उमा भारती,मैं उनकी प्रवक्ता नहीं हूं…
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) गुरुवार (4 जनवरी) को सीहोर (Sehore) पहुंचीं. यहां पूर्व सीएम उमा भारती ने भगवान गणेश के दर्शन किए. इस दौरान पूर्व सीएम उमा भारती ने मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज सिंह चौहान को लेकर भी दो टूक कह दिया. साथ ही पूर्व सीएम उमा भारती ने राजनीति को लेकर बात करने से इनकार कर दिया. सीहोर के गणेश मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद मंदिर से आईं बीजेपी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से जब मीडिया ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा दिए गए बयान ‘राजतिलक से पहले वनवास’ को लेकर बात की तो पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि ‘मैं उनकी प्रवक्ता नहीं हूं.’बता दें पांचवीं बार प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बन पाने को लेकर शिवराज ने अपने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में बयान दिया था. शिवराज ने कहा था कि ‘कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है. ऐसा किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही होता है. कोई बड़ा उद्देश्य होगा.’ शिवराज ने यह भी कहा, ‘मेरी जिंदगी बहन-बेटियों और जनता-जनार्दन के लिए है. इनकी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, दिन-रात काम करूंगा.’ वहीं पूर्व सीएम उमा भारती ने शाजापुर कलेक्टर को हटाने के मामले में कहा कि मैं सीएम मोहन यादव का बहुत-बहुत अभिनंदन करूंगी. आप किसी का अपमान नहीं कर सकते. 22 जनवरी को अयोध्या में होने कार्यक्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि अयोध्या से बुलाया आया है. उन्होंने बताया कि उन्हें 6 दिन पहले ही अयोध्या आने का आमंत्रण दिया गया है. पूर्व सीएम ने मीडियाकर्मियों से कहा कि अभी मैं लोकसभा चुनाव को लेकर कोई बात नहीं करुंगी, अभी मैं अयोध्या में मग्न हूं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post