सीट शेयरिंग को लेकर राजद और जेडीयू के बीच शुरू हुई खींचतान,बोली जेडीयू-16 सीटों पर नहीं करेंगे कोई समझौता
![सीट शेयरिंग को लेकर राजद और जेडीयू के बीच शुरू हुई खींचतान,बोली जेडीयू-16 सीटों पर नहीं करेंगे कोई समझौता](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240106-WA0014.jpg)
इंडिया गठबंधन के घटक दल जेडीयू ने कहा है कि बिहार में वह अपनी 16 सीटों पर कोई समझौता नहीं करेगी. वहीं, आरजेडी ने जेडीयू को जवाब दिया है और कहा है कि बिहार में वह एक बड़ी पार्टी है और बड़े भाई की भूमिका में है।
![सीट शेयरिंग को लेकर राजद और जेडीयू के बीच शुरू हुई खींचतान,बोली जेडीयू-16 सीटों पर नहीं करेंगे कोई समझौता 1 IMG 20240106 WA0015](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240106-WA0015.jpg)
उसकी विधानसभा में जेडीयू की तुलना में ज्यादा सीटें हैं।
Comments